Gandhi - Irwin Pact - In the year 1931, Second Round Table Conference - In the year 1931, Third Round Table Conference - In the year 1932, Communal decisions - In the year 1932, Revolutionary Nationalism, Kakori Kand, Lala Lajpat Rai - Bhagat Singh, Chandrashekhar Azad and Rajguru, August Proposal - In the year 1940, Cripps Mission in the year 1942
गांधी - इरविन समझौता - साल 1931 में
1 महात्मा गांधी और वायसराय इरविन के मध्य 5 मार्च 1931 को समझौता हुआ। जिसे गांधी - इरविन समझौता कहा जाता है।
द्धितीय गोलमेज सम्मेलन - साल 1931 में
1 यह सम्मेलन 7 सितंम्बर 1931 से 1 दिसंबर 1931 तक लन्दन में हुआ।
2 जिसमें कांग्रेस ने भाग लिया। इसी गोलमेज सम्मेलन में गांधी जी ने मात्र एक बार भाग लिया था।
3 यह सम्मेलन साम्प्रदायिक समस्या पर विवाद के कारण असफल रहा।
4 लन्दन से वापस आकर गांधी ने पुनः सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ किया।
तृतीय गोलमेज सम्मेलन - साल 1932 में
1 17 नंवम्बर 1932 से आरम्भ तृतीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस ने भाग नही लिया।
2 तीनों गोलमेज सम्मेलनों के दौरान इंग्लैण्ड का प्रधानमन्त्री रैम्जे मैकडोनाल्ड था।
साम्प्रदायिक निर्णय - साल 1932 में
1 ब्रिटिश प्रधानमन्त्री रैम्जे मैकडोनाल्ड ने 16 अगस्त 1932 को कम्युनल अवार्ड की घोषण की। इसमें दलित वर्गो के लिए पृथक् निर्वाचन का प्रस्ताव था।
2 इसके विरोध में गांधी जी ने जेल में ही 20 सिंतम्बर 1932 को आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया।
3 मदनमोहन मालवीय, राजेन्द्र प्रसाद और राजगोपालाचारी के प्रयत्नों से 26 सितंम्बर 1932 को गांधी जी और अम्बेडकर जी के बीच पूना समझौता हुआ।
4 समझौेते के अन्तर्गत संयुक्त निर्वाचन के सिद्धान्त को स्वीकारा गया, साथ ही हरिजनो के लिए सुरक्षित 75 स्थानों को बढ़ाकर 148 कर दिया गया।
क्रान्तिकारी राष्ट्रवाद
1 भारत में प्रथम क्रान्तिकारी घटना 22 जून 1897 को घटी थी। जब चापेकर बन्धुओं ने पूना में प्लेग अधिकारियों
1 आयस्र्ट
2 रैंड की हत्या कर दी थी ।
2 अभिनव भारत की स्थापना वी डी सावरकर ने की थी।
3 श्यामजी कृष्ण वर्मा ने साल 1905 में लन्दन में इण्डिया हाउस की स्थापना की थी।
4 साल 1908 में खुदीराम बोस एव प्रफुल्ल चाकी द्धारा मुजफ्फरपुर के जज किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास किया गया।
5 शचीन्द्र सान्याल, जोगेश चन्द्र चटर्जी, राम प्रसाद बिस्मिल और चन्द्र शेखर आजाद ने अक्तूबर 1924 में कानपुर में क्रान्तिकारी संस्था हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन-एच आर ए - का गठन किया।
काकोरी काण्ड
6 इस संस्था द्धारा 9 अगस्त 1925 को लखनउ, सहानपुर सम्भाग के काकोरी स्थान पर ट्रेन में डकैती कर सरकारी खजाना लूटा गया। यह घटना काकोरी काण्ड के नाम से चर्चित है।
7 काकोरी षड्यन्त्र में रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाखा, रोशन सिंह और राजेन्द्र लाहिड़ी को फांसी दी गई।
लाला लाजपत राय - भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद और राजगुरू
8 लाला लाजपत राय पर लाठियो से प्रहार करने वाले पुलिस अधिकारी साण्डर्स की हत्या लाहौर मंे 17 दिसंम्बर 1928 को भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद और राजगुरू द्धारा की गई।
9 भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने 8 अप्रैल 1929 को केन्द्रीय विधान मण्डल में बम फेंका।
10 बंगाल के प्रसिद्ध क्रान्तिकारी मास्टर सूर्यसेन के नेतृत्व में साल 1930 मे चटगांव शस्त्रागार पर धावा बोला गया था।
11 चन्द्रशेखर आजाद ने 27 फरवरी 1931 को पुलिस मुठभेड़ में इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद हुए।
12 तिथि 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को लाहौर में फांसी दी गई।
13 अक्तूबर 1943 में सुभाष चन्द्र बोस को आजाद हिन्द फौज का सर्वोच्च सेनापति बनाया गया।
14 दिल्ली चलो तथा तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा। का नारा सुभाष चन्द्र बोस ने दिया था।
15 आजाद हिन्द फौज के गठन का विचार सर्वप्रथम कैप्टन मोहन सिंह के मन में आया था।
अगस्त प्रस्ताव - साल 1940 में
1 अगस्त प्रस्ताव में भारत के लिए डोमिनियन स्टेट्सस को मुख्य लक्ष्य माना गया।
2 युद्ध के पश्चात् संविधान सभा के गठन का लक्ष्य रखा गया।
3 कांग्रेस ने अगस्त प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
क्रिप्स मिशन साल 1942 में
1 डोमिनियन स्टेट्स के साथ भारतीय संघ की स्थापना क्रिप्स मिशन में प्रस्तावित थी।
2 युद्ध के पश्चात् प्रान्तीय विधान सभाओं द्धारा संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव करने की बात की गई।
3 गांधी जी ने क्रिप्स योजना के बारे में कहा था कि ‘‘यह एक आगे की तारीख का चेक मतलब पोस्ट डेटड चैक (Post Dated Cheque) है‘‘
https://gkgeneralknowledgehindienglish.blogspot.com/
No comments: